बीजेपी नेता शशिकांत सोनी पर रेप का आरोप, युवती बोली- भोपाल में कार में जबरदस्ती संंबंध बनाए

Friday, Sep 23, 2022-05:28 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में जबलपुर के भाजपा नेता शशिकांत सोनी के खिलाफ युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। आरोपी नगर निगम जबलपुर पथ विक्रेता समिति का सदस्य है, साथ ही बीजेपी के एक दर्जन बड़े पदों पर पहले भी रह चुका है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए शशिकांत सोनी के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

PunjabKesari

मामला मई 2022 का है जहां नौकरी का झांसा देकर 1 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए साथ ही युवती को गुमराह कर उसके साथ भाजपा नेता शशिकांत सोनी ने दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद युवती को एक दो महीने में नौकरी का लेटर आ जायेगा ये दिलासा देकर आरोपी गुम हो गया। पिछले 4 महीने से युवती आरोपी शशिकांत सोनी को सर्च कर रही थी नहीं मिलने पर टीटी नगर थाने में मामला दर्ज कराया।

PunjabKesari

पढ़िए यहां पर पूरी एफ आई आर

मैं 28 वर्षीय गोराबाजार जबलपुर निवासी प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती हूं। मैं नगर निगम जबलपुर में नौकरी की तलाश में अपना रिज्यूम लेकर गई थी। वहां मुझे शशिकांत सोनी मिला था। मैंने उससे पूछा कि कम्प्यूटर कक्ष कहां है। तो उसने मुझसे पूछा कि क्यों? मैंने बताया कि मैं नौकरी के लिए रिज्युम देने आयी हूं। उसने मेरा रिज्यूम व डाक्यूमेंट चैक किया। बोला मैं तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा। उसने मुझसे 1 घंटे करीब वही पर खड़े-खड़े बात की और बोलने लगा सरकारी नौकरी के लिए खर्चा लगेगा तो मैंने बोला कितना, उसने कहा 1 लाख 80 हजार रुपये लगेंगे। तो मैंने कहा ठीक है मैं अरेंज करूंगी। मैंने रूपये अरेंज करके शशिकांत को फोन किया किया कि पैसे अरेंज हो गए हैं। तो बोला ठीक हैं अपने डाक्युमेंट व रिज्यूम लेकर भोपाल चलना पड़ेगा। जबलपुर से कोई काम नहीं होता। सभी नेता भोपाल में ही है। 5 मई की सुबह साढ़े 5 बजे बजे शशिकांत मुझे अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से लेकर भोपाल आया। हम लोग 12 बजे पहुंच गए थे।

PunjabKesari

उसके बाद वह मुझे गाड़ी में ही बैठने का बोल कर मेरे रिज्यूम व डाक्यूमेंट लेकर कहीं गया। हम जहां गये थे मुझे एरिया का नाम नहीं पता पर मार्केट एरिया था। वहां शशिकांत मुझे गाड़ी में बैठाकर गया। फिर 1:30 घंटे बाद आया और बोला कि तुम्हारा काम हो गया है। उसके बाद मैंने बोला घर चलते है। तो शशिकांत बोला कि मेरे और भी काम है। मैं वह भी कर लूं। तुम गाड़ी में ही बैठना। वह अलग-अलग जगह मुझे लेकर गया। कहीं से 15 मिनट में वापस आता। कहीं से 30 मिनट में। फिर शाम को वह मुझे तालाब के किनारे ले गये। उसने सैंडवीच व वेफर्स लिये थे। तालाब किनारे वह बोतल से कुछ पी रहा था। मुझे नहीं मालूम क्या पी रहा था।

PunjabKesari


PunjabKesari
PunjabKesari

वहां से रात में करीब 9 बजे मुझे लेकर टीटी नगर स्टेडियम के पीछे जैन मंदिर के सामने लेकर आया। सैंडवीच खाते-खाते वापस रख दी और मुझे इधर-उधर हाथ लगाने लगा। गाड़ी के कांच लगा दिये। गाड़ी लॉक कर दी और मेरे साथ मेरी मर्जी के विरुद्ध शशिकांत ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये। मैं बहुत रोने लगी। रात में वापस गाड़ी से लेकर जबलपुर गया और हाईवे पर छोड़ दिया। मैं अपने घर चली गई। शशिकांत बार-बार मुझसे माफी मांग रहा था। उसके बाद मैसेज से बातचीत होती रही परन्तु जब मैं नौकरी का पूछती हूं। तो मुझ पर गुस्सा करता है। और मेरे फोन भी नहीं उठाता मुझे ब्लॉक कर दिया है। शशिकांत से कोई संपर्क नहीं है। शशिकांत ने मुझे नौकरी दिलाने का बोल कर मेरे साथ मेरी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाये है। रिपोर्ट करती हूं। कार्यवाही की जाये।

PunjabKesari
PunjabKesari

बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ फोटो

शशिकांत सोनी बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने का शौकीन है, बीजेपी के करीब एक दर्जन पदों पर रहने वाला शशिकांत सोनी हर एक बड़े नेता के साथ फोटो खिंचवाने पहुंच जाता था चाहे वह कोई भी वीआईपी नेता हो स्वागत करने की लिस्ट में शशिकांत सोनी का नाम अक्सर आता था। अब जब मामला दर्ज हो गया है तो उसकी पुरानी फोटो हर बड़े नेता के साथ वायरल भी हो रही हैं हालांकि बीजेपी ने अभी इस मामले पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News