बीच बाजार BJP नेता पर थप्पड़ों की बरसात, कॉलर पकड़कर जमकर पीटा!
Sunday, Oct 26, 2025-06:20 PM (IST)
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में चौंकाने वाली घटना सामने आई है.. बीजेपी नेता एडवोकेट विमल तरण को एक युवक ने बीच बाजार सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। घटना सिटी सेंटर के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नेता सोशल मीडिया पर स्थानीय नेताओं के खिलाफ पोस्ट डालते थे, जिसके चलते किसी ने निजी रंजिश में हमला कर दिया।
पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को कॉलर पकड़ते और थप्पड़ मारते साफ देखा जा सकता है। लोगों ने इस हरकत की कड़ी निंदा की है। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बीच बाजार की इस थप्पड़ पॉलिटिक्स ने विदिशा की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।

