वल्लभभाई पटेल की“यूनिटी मार्च” के दौरान BJP नेताओं में कुर्सी को लेकर तकरार, पूर्व सांसद और पूर्व जिला अध्यक्ष भिड़े

Friday, Nov 07, 2025-06:42 PM (IST)

(जांजगीर चांपा): राज्य के जांजगीर चांपा से  सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित “यूनिटी मार्च” के दौरान बीजेपी नेताओं की तकरार का मामला सामने आय़ा है। मंच पर ही पूर्व सांसद और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष आपस में उलझ गए।

दरअसल ये सारा वाक्या कुर्सा के विवाद को लेकर हुआ। पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल में कुर्सी विवाद को लेकर तकरार देखने को मिली। सारा वीडियो कैमरे में कैद हो गया, देखा जा सकता है कि मंच पर ही दोनों के बीच कहासुनी हो रही है।

इसी बीच पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कमला देवी पाटले की नाराजगी साफ जाहिर हो रही है। जानकारी सामने आ रही है कि विवाद मंच पर कुर्सी की जगह को लेकर हुआ था।  हालांकि  मामला ज्यादा बिगड़ता इससे पहले ही  मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने शांति कराने की कोशिश की। लिहाजा गुलाब सिंह चंदेल हाथ जोड़कर मामला निपटाने की कोशिश करते नजर आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News