मंदसौर में शिवराज के सामने भिड़े बीजेपी नेता, पुलिस ने किया बीच-बचाव

Sunday, Sep 22, 2019-04:46 PM (IST)

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के धरना प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया। बीजेपी के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत के बीच जमकर बहसबाजी हुई। मामले को बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय बीजेपी नेताओं ने उन्हें दूर किया। विवाद के बाद शिवराज भी वहां से रवाना हो गए।

PunjabKesari

बता दें कि, शनिवार शुरु हुआ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का 24 घंटे का धरना आज रविवार सुबह 11 बजे समाप्त हो गया। धरने के दौरान शिवराज ने पीड़ितों की समस्या जानी। तभी कार्यक्रम के समापन के बाद मंच के बाहर शिवराज सिंह चौहान के सामने ही विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। जानकारी के मुताबिक बैरागी कुछ महिलाओं को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने गए थे। तभी मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से उनकी तीखी बहस हो गई। जब विवाद हुआ तब शिवराज अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे और हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News