PM की चेतावनी का BJP नेताओं में नहीं दिख रहा असर, अब इस विधायक ने दी खून बहाने की धमकी

Thursday, Jul 04, 2019-03:55 PM (IST)

सतना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी का असर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं पर बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी के बाद भी अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल ने सतना जिले में पार्टी के सहयोगी की रिहाई के लिए खून बहाने की बात कही। दरअसल 28 मई को जिले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर एक बीजेपी नेता ने कथित रूप से हमला किया था। जिसे बाद में उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। अब उसकी रिहाई के लिए बीजेपी विधायक खून बहाने की बात कह रहे हैं।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Satna, BJP, Threat, PM Modi, BJP MLA, Ram Khelawan Patel

दरअसल रामखेलावन पटेल रामनगर में एक जनता को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पार्टी नेता और नगर परिषद अध्यक्ष सुशील पटेल की रिहाई की मांग की। टेल ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘मैं आप लोगों को वचन देना चाहता हूं कि हम राम सुशील पटेल को जेल से बाहर लेकर आएंगे और इसके लिये भारतीय जनता पार्टी को अपना खून बहाना पड़े, तो हम खून बहा देंगे’ आपको बता दें कि पटेल इस मौके पर अकेले नहीं थे उनके साथ चुरहट से विधायक शारेंदु तिवारी और सतना जिले के बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News