भाजपा सांसद केपी यादव को मिली अग्रिम जमानत

Saturday, Jan 11, 2020-01:09 PM (IST)

अशोकनगर: गुना से भाजपा सांसद डॉक्टर केपी यादव और उनके बेटे सार्थक को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। भोपाल की विशेष कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है और इसके साथ ही उनका गिरफ्तारी का खतरा भी टल गया है। बता दें कि गुना सांसद एवं उनके बेटे पर मुंगावली थाने में जाति प्रमाण पत्र बनवाने में गलत जानकारी देने के आरोप में एफ आई आर दर्ज की गई थी। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि, सांसद केपी यादव के खिलाफ अशोकनगर निवासी गिर्राज यादव ने शिकायत की थी कि सांसद व उनके बेटे सार्थक यादव के पिछड़ा वर्ग जो जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। उन्होंने आय से संबंधित जो तथ्य पेश किए उनकी जानकारी गलत है। इस शिकायत की मुंगावली एसडीएम ने जांच की और दोनों के जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए थे। इसके बाद सासंद पर जीरो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मुंगावली में यह मामला पंजीबद्ध किया था। इसी मामले पर ग्वालियर हाईकोर्ट से 7 तारिख तक समय मिलने के बाद अब भोपाल की विशेष अदालत ने उन्हें एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News