भाजपा ने 13 महापौर प्रत्याशियों की सूची की जारी, इंदौर, ग्वालियर और रतलाम में मंथन जारी
Tuesday, Jun 14, 2022-04:03 PM (IST)

भोपाल: भाजपा ने नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। महापौर प्रत्याशियों में 16 में से 13 के नामों पर मोहर लग चुकी है। वहीं इंदौर, रतलाम, ग्वालियर को होल्ड किया गया है। जारी नामों में मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से जितेंद्र जामदार डॉक्टर, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल देवास से गीता का नाम फाइनल किया गया है।
वहीं ग्वालियर में फिलहाल पूर्व मंत्री माया सिंह के नाम पर किसी ने भी सहमति नहीं जताई है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री माया सिंह को बार बार मौका क्यों दिया जाए। साथ ही 72 साल की माया सिंह की उम्र क्राइटेरिया में भी फिट नहीं बैठती। इसलिए सुमन शर्मा का नाम आगे आ रहा है। भाजपा नेता मंथन कर रहे हैं। आजकल में फाइनल नाम जारी किए जा सकते हैं। इंदौर से मधु वर्मा और पुष्यमित्र भार्गव में से किसी एक का नाम आ सकता है।