अंधे कत्ल का खुलासा, पैसों के लेने देन में की हत्या, फिर पति-पत्नी ने ऐसे छिपाया गुनाह
Saturday, Sep 28, 2024-02:21 PM (IST)
सतवास (हेमंत गुर्जर) : सतवास के कांटाफोड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा किया है। थाना प्रभारी हीना डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांटाफोड़ क्षेत्र के ग्राम बिजवाड़ में दिनांक 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजवाड़ निवासी दिनेश पिता भुडुमल उम्र 35 साल निवासी बिजवाड़ मृत अवस्था में बिजवाड़ काकड पर पाया गया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक द्वारा की गई। जांच के दौरान परिजनों से चर्चा में पाया गया कि 22 सितंबर को दिनेश पानीगांव के कैलाश माली के यहां मजदूरी के पैसे लेने गया था। जो वापस नहीं लौटा। जब कैलाश माली से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दिनेश मेरे खेत पर आया था। जिसने पैसे की मांग की थी इसी बात को लेकर हम दोनों में विवाद हो गया तथा पास में पड़े डंडे से दिनेश के सिर में चोट पहुंचाई जिसके कारण दिनेश की मृत्यु हो गई।
आरोपी द्वारा मृतक के जूते खेत मे फेंक दिए गए एवं उसका मोबाइल आरोपी की पत्नी द्वारा टापरी में छुपा दिया गया। आरोपियों द्वारा लाश को गुलाब सिंह भीलाला की फोरव्हीलर गाड़ी लाकर उसमें लाश को रखकर आरोपी पति पत्नी द्वारा दो किलोमीटर दूर हतनोरी बिजवाड़ के रास्ते पर गड्ढे में फेंक दिया। आरोपी कैलाश पिता रामनिवास एवं उसकी पत्नी को पानीगांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।