निलंबन के 24 घंटे बाद बीएलओ की दर्दनाक मौत, अलीराजपुर में शोक की लहर
Saturday, Nov 22, 2025-12:37 PM (IST)
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में इस समय SIR कार्यों की समीक्षा तेजी से चल रही है। लापरवाही पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अलीराजपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां निलंबन के महज़ 24 घंटे बाद ही बीएलओ का आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
निलंबन के दूसरे ही दिन मौत
उदयगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोलिया में बीएलओ के रूप में पदस्थ सहायक शिक्षक भुवानसिंह चौहान (प्राथमिक विद्यालय बाबादेव फलिया) को डिजिटलाइजेशन कार्य की धीमी प्रगति के चलते 18 नवंबर को निलंबित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उनके द्वारा सिर्फ 3% कार्य ही पूरा किया गया था, जिस पर टप्पा तहसील बोरी के नायब तहसीलदार अनिल मंडलोई ने अनुशासनात्मक प्रतिवेदन तैयार किया था।
घर की सीढ़ियों से फिसलकर गिरे
निलंबन के अगले ही दिन बुधवार शाम भुवानसिंह चौहान घर में सीढ़ियों से उतरते समय अचानक फिसल पड़े। उन्हें तुरंत परिजन बोरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजन फूट-फूटकर रो रहे हैं।
गांव में शोक का माहौल
ग्रामीणों और सहकर्मियों ने बताया कि भुवानसिंह शांत स्वभाव के और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। निलंबन और उसके ठीक बाद हुए हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

