निलंबन के अगले ही दिन शिक्षक की मौत! बीएलओ ड्यूटी का तनाव बना जानलेवा? परिवार का आरोप – सस्पेंड होते ही टूट गए थे…
Thursday, Nov 20, 2025-12:36 PM (IST)
झाबुआ। आलीराजपुर सीमा पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उदयगढ़ जनपद के ग्राम सोलिया में पदस्थ सहायक शिक्षक भुवान सिंह चौहान का निलंबन के अगले ही दिन निधन हो गया।
भुवान सिंह बीएलओ की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। मंगलवार को झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें मतदाता सूची सत्यापन और SIR सर्वेक्षण में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था।
परिवार का बड़ा खुलासा
परिजनों के अनुसार, निलंबन आदेश मिलते ही भुवान सिंह सदमे में चले गए।
पूरी रात भोजन नहीं किया
नींद नहीं आई
मानसिक तनाव चरम पर था
बुधवार सुबह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। बोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
साथी बीएलओ फूटा गुस्सा
सहकर्मियों ने कहा—
SIR सर्वे, घर-घर सत्यापन, ऑनलाइन प्रविष्टियाँ… हर दिन नए निर्देश! बिना सहायक, बिना राहत—शिक्षक बीएलओ का काम बोझ बन चुका है।
उन्होंने बताया कि भुवान सिंह पर धीमी प्रगति व रिपोर्ट देर से भेजने का आरोप था, लेकिन जिस तरह शिक्षक पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ लादी जाती हैं, वह किसी भी कर्मचारी को मानसिक दबाव में धकेल देती हैं।
उदयगढ़ जनपद की 40 ग्राम पंचायतों में से 17 झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में आती हैं, जिनमें सोलिया भी शामिल है—और यहाँ बीएलओ पर काम का दबाव सबसे अधिक बताया जाता है।

