ड्यूटी पर जा रहे युवक को चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Saturday, Nov 15, 2025-01:08 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश में ड्यूटी पर जा रहे एक 22 वर्षीय वनकर्मी की चलती ट्रेन में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई, जब रीठाफाटक निवासी यश शर्मा रोज की तरह राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन से भोपाल जा रहे थे।
यात्रा के दौरान अचानक यश के सीने में तेज दर्द उठा और उन्हें उल्टियां होने लगीं। कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गए। इसी बीच ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची, जहां सहयात्रियों ने उन्हें उतारकर मदद की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लिए बड़ा सहारा था यश
यश के ताऊ एडवोकेट हरिओम शर्मा के मुताबिक, दो दिन से यश को हल्का सर्दी-जुकाम था। दो साल पहले उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। कोरोना काल में पिता नारायण शर्मा के निधन के बाद यश ही परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। वह परिवार का इकलौता बेटा था।

