Breaking: मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे का शिकार, ट्रैक्टर से टकराई गाड़ी, अस्पताल में भर्ती
Tuesday, May 30, 2023-04:55 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में ओपीएस भदौरिया को गंभीर चोटें आई है। उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री भदौरिया भिंड जा रहे थे तभी ग्वालियर-इटावा हाइवे मालनपुर के पास उनकी गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी चकनाचूर हो गई हालांकि उन्हें गंभीर चोटे आई है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री की गाड़ी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। वहीं ट्रैक्टर और ट्राली भी अलग अलग हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई मौके पर पहुंच गए फिर एम्बुलेंस की मदद से मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल भेजा गया।