बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भाई-बहन की दर्दनाक मौत
Monday, Mar 31, 2025-11:12 AM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले के गोगावा थाने के बिलाली के पास खंडवा बड़ोदरा नेशनल हाइवे पर बीती देर रात्रि को अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे टक्कर लगने से भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट निवासी बाइक सवार भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे करीब आधा घंटा नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित रही। वही घटना की सूचना मिलते ही गोगावा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।