आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, गांव की पंचायत ने संस्कारी बता नहीं की दरिंदों पर कार्रवाई,पुलिस का कड़ा एक्शन
Tuesday, Dec 09, 2025-05:49 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
गांव की पंचायत ने आरोपियों को बताया संस्कारी
घटना 29 नवंबर को देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने अपने साथ हुई ज्यादती को पहले समाज की पंचायत में उठाया। लेकिन पंचायत ने एक ऐसा फैसला दिया तो किसी को भी हैरान कर सकता है। पंचायत ने दरिंदगी करने वाले आरोपियों को संस्कारी बता दिया और कोई कार्रवाई नही की।
जब समाज की पंचायत से महिला को न्याय नही मिला तो फिर पीड़ित महिला ने 8 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद यह मामला सामने आ पाया। अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
अलाव जलाने के बहाने आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय में बताया कि खंडवा के मूंदी थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय पीड़िता ने अपने पति के साथ गांव के खेत में सिंचाई का ठेका ले रखा था। खेत मेन रोड से लगा होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही रहती है। घटना वाली रात गांव के ही 6 लोग खेत पर बनी टपरी में पहुंचे। उन्होंने महिला के पति से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है, अलाव जलाना है। पति अलाव जलाकर खेत चला गया। पति के जाते ही आरोपियों ने मौका पाकर महिला के साथ गैंगरेप किया।
वारदात के बाद महिला डरी, आरोपियों ने पति को जान से मारने की धमकी
वहीं पीड़िता के मुताबिक वह और उसका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। वारदात के बाद वह काफी डर गई थी क्योंकि आरोपियों ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी। लोक-लाज के डर से वह चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत करके समाज के सामने न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद समाज की पंचायत बैठी। पीड़िता के मुताबिक, बैठक में आरोपियों के परिवार की महिलाओं ने अपने बेटों को संस्कारी बताया। पीड़िता का आरोप है की समाज की पंचायत में हमारी एक नहीं सुनी गई, क्योंकि सभी पंच तो आरोपियों के परिवार से ही थे। जब हमें यहां से न्याय नहीं मिला तो हम पुलिस के पास पहुंचे।
मामला जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में तत्परता से एक्शन लिया । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है । पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कोर्ट पेश कर रही है जेल भेज रही है। वही नाबालिक आरोपित को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

