BSP विधायक की दबंगई, मंत्री को आवंटित आवास में जबरन लगाया ताला
Wednesday, Jan 23, 2019-12:12 PM (IST)

भोपाल: बीएसपी विधायक रामबाई एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में दिखाई दीं। रामबाई ने भोपाल में मंत्री कमलेश्वर पटेल को मिले बंगले में जबरन अपना ताला लगा दिया। लेकिन जैसे ही ये खबर पीडब्ल्यूडी विभाग को लगी तो उन्होंने जाकर ताला तुड़वाया और नया ताला लगाया।
कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री कमलेश्वर पटेल को बंगला नंबर बी-12 आवंटित हुआ था। पटेल ने यह बंगला मंत्री प्रदीप जायसवाल से एक्सचेंज कर लिया। लेकिन प्रदीप जायसवाल के इस बंगले में शिफ्ट होने से पहले ही बीएसपी विधायक रामबाई ने यहां आकर बंगले में ताला जड़ दिया। बता दें कि रामबाई कमलनाथ सरकार से नाराज चल रही हैं। इन्होंने दोनों बीएसपी विधायकों के लिए मंत्री पद की मांग की है। रामबाई धमकी भी दे चुकी हैं कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया तो प्रदेश में कांग्रेस के कर्नाटक जैसे हालात हो जाएंगे।