बाइक की किश्त विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, दतिया में तीन हमलावरों ने रास्ता रोककर मारी गोली

Thursday, Aug 14, 2025-03:32 PM (IST)

दतिया। जिले के गोंदन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक पर गोली चला दी गई। घटना खिरिया फैजुल्ला और तेंड़ोंत गांव के बीच की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आरोपी के बीच बाइक को लेकर दिन में ही कहासुनी हुई थी, जो रात में गोलीबारी तक पहुंच गई।

फाइनेंस पर ली थी बाइक, न चुकाई किश्तें

खिरिया फैजुल्ला निवासी रणवीर उर्फ वीर सिंह, जो इंदरगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है, ने बताया कि उसके गांव के जितेंद्र यादव ने उसके नाम पर लोन लेकर बाइक खरीदी थी। किश्तें न भरने को लेकर बुधवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

रास्ता रोककर हमला

रात को जब रणवीर इंदरगढ़ जा रहा था, तभी जितेंद्र दो अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी। गोली उसके पैर में लगी।

इलाज जारी, आरोपियों की तलाश

घायल को पहले भांडेर अस्पताल, फिर जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया, जहां उपचार जारी है। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार, बाइक विवाद के चलते यह वारदात हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News