आज कैबिनेट कमेटी ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

8/17/2019 2:32:46 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार में बैठको का दौर जारी है। सीएम कमलनाथ ने शनिवार को कैबिनेट कमेटी ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक बुलाई है। इस बैठक में घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर चर्चा के साथ संबल योजना, पट्टा योजना व कर्जमाफी को लेकर विचार किया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि किसान कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ सरकार सत्ता में आने में कामयाब रही थी। सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सरकार कर्ज माफी को पूरी तरह से लागू करने में कामयाब नहीं हुई। वहीं सरकार यह दावा करती है कि पहले चरण में 20 लाख 10 हजार किसानों के 50 हजार रुपए चालू  ऋण और 2 लाख रुपए तक के डिफाल्टर ऋण माफ किए गए हैं। जबिक दूसरे चरण में 30 लाख किसानों के कर्जमाफ किए जाने हैं। इसी संबंध में सीएम कमेटी से सुझाव लेंगे। सरकार पट्टा योजना को लेकर भी विचार मंथन करेगी जिसके अनुसार इस योजना के पात्र भूमिहीनों को राज्य सरकार आवास के साथ अपनी तरफ से भूमि के पट्टे दिया जाना है। बैठक में पट्टा योजना पर भी सुझाव लिया जाना है। संबल योजना का नया नाम देने के लिए भी विचार किया जाएगा। इस योजना के तहत इंदिरा किसान ज्योति योजना और इंदिरा ग़ह ज्योति योजना चलाई जा रही है। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के युवाओं को एमपीपीएससी के लिए उम्र 35 से 40 वर्ष करने के फैसले का अनुमोदन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News