भोपाल नाव हादसे पर कैबिनेट मंत्री ने जताया गहरा दुख, PCC चीफ को लेकर कही बड़ी बात

Friday, Sep 13, 2019-05:55 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भोपाल में हुए नाव हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद को तैयार खड़ी है।

PunjabKesari

वहीं पीसीसी चीफ पद को लेकर मची घमासान के बीच उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन संयमित होकर और मर्यादा में रहकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम में अपनी बात लोगों को कहा चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होना चाहिए तो उतर देते हुए उन्होंने कहा यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बयानबाजी से पार्टी अध्यक्ष नहीं बनता हालांकि कमलेश्वर पटेल ने दबी जुबान से सिंधिया को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थने किया है। कमलेश्वर पटेल अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News