इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया झंडावंदन, स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं.. स्थानीय लोगों में भी दिखा उत्साह
Friday, Aug 16, 2024-08:40 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडा वंदन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव का संदेश सुनाया और उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर सरकार लगातार कार्य कर रही है।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी, आरएपीटीसी मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं, इसमें जिला पुलिस बल (पुरुष) जिला पुलिस बल (महिला) और सीमा सुरक्षा बल, शौर्य दल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
वहीं इंदौर के शिव वाटिका एमआर-11 में भी स्थानीय लोगों ने हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया। कई बड़ी जगहों पर तो फिर भी यह आयोजन किया जाता है, लेकिन कई सोसाइटीज़ में रहवासी परिवार इस आयोजन की कमी महसूस करते हैं। इसी कमी को ध्यान में रखते हुए एमआर-11, लसूड़िया मोरी स्थित शिव वाटिका कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न कुछ अलग अंदाज़ में मनाया गया। यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान महिला मानवाधिकार की अध्यक्ष रितु झा मौजूद रहीं। कार्यक्रम मे बी आर सनखेरे, सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।