बक्सवाहा के जंगलों को बचाने की मुहिम, गांधी आश्रम में उपवास सत्याग्रह शुरू

6/5/2021 10:28:19 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): बक्सवाहा के जंगलों को काटने से बचाने के लिए छतरपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जिम्मेदारी संभाली है इसके लिए वे सोशल मीडिया के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी पर्यावरण को बचाने की मुहिम चला रहे हैं साथ ही आपस में संवाद और संगोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण जैसे संवेदनशील मुद्दे की तरफ (जिससे हम सभी का अस्तित्व है) लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसी तारतम्य में आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश और देश के नागरिकों से अपने घरों में रहकर ही उपवास सत्याग्रह करने का आवाहन किया है जिससे शासन प्रशासन के सामने हम सभी का एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन दर्ज हो, इसमें कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं  एवं युवाओं के साथ गांधी विचार के लोग गांधी आश्रम में भी सुबह 9 बजे से उपवास सत्याग्रह रखे हुए थे साथ ही पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुच कर ज्ञापन के माध्यम से सरकार से निवेदन किया है कि वो इस मुद्दे की गंभीरता को समझे।

PunjabKesari

लोगों का कहना है कि इस कारोना काल ने हमें पेड़ों की उपयोगिता पुनः बतलाई है जिसे हम भूल गए थे अतः हमें इन पेड़ों को काटने से जरूर रोकना चाहिए और धरती तथा पारिस्थिति की अस्मिता की बहाली करना चाहिए अंतत वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी से मानव सभ्यता का अंत सुनिश्चित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News