कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Saturday, Mar 08, 2025-07:07 PM (IST)

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर - उज्जैन मार्ग पर एसडीएम कार्यालय के पास बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राम प्रसाद नाम के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो चुका है। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

PunjabKesariकार में सवार लोगों की संख्या का भी पता नहीं चल पाया है। वहीं कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि अगर कार कुएं में गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News