स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, किसान की दर्दनाक मौत

Friday, Feb 28, 2025-03:18 PM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गाड़ाघाट तिराहा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 35 साल के किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बाइक की मरम्मत करवा कर लौट रहा था, इस दौरान स्कॉर्पियो से टकरा गया ,मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घायल को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। 

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक चालक नशे की हालत में था मृतक जामदेही क्षेत्र का रहने वाला है और खेती के उपकरण खरीद कर अपनी बहन के घर झगड़िया जा रहा था।

अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल उमाकांत मिश्रा ने मृतक की जेब से बैतूल ऑटोमोबाइल्स वर्कशॉप का बिल और कुछ रुपए भी बरामद किए हैं। इसी आधार पर उसकी पहचान हुई तत्काल परिजनों को सूचना दी गई,, शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News