शादी में जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

Friday, Feb 28, 2025-12:52 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल के पास शुक्रवार को नेशनल हाईवे 43 में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक कि हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, आज एक ट्रक ने एक बाइक में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग शादी में शामिल होने के लिए कांसाबेल के बरदांड जा रहे थे। हादसे के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान विक्टर टोप्पो पिता बलबीर टोप्पो, निवासी मनेंद्रगढ़ और रेशमा केरकेट्टा पिता नंदलाल, निवासी बहना टागर खपरा पारा की मौत हो गई। दूसरी तरफ करिश्मा टोप्पो पिता जोहान टोप्पो, निवासी बंदियाखार चर्च गली की हालत नाजुक बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News