आगर मालवा में दो लोडिंग वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Monday, Mar 03, 2025-11:29 PM (IST)

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में राहुल की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना सोयतकला से 5 किलोमीटर दूर हुई, एक वाहन में संतरे भरे हुए थे। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिनमें जीवन राठौर और जरिया खेती के जगदीश वर्मा शामिल हैं। 

PunjabKesariघायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सोयतकला थाना पुलिस का कहना है कि राहुल गोस्वामी को झालावाड़ ले जाते समय उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और दोनों वाहनों को मार्ग से हटाया गया, अभी मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News