शव वाहन के न आने पर शव को चारपाई से बांधकर की नदी पार

8/2/2018 10:33:51 AM

भिंड : जिले के मौ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद झिलमिल नदी का पानी सड़क पर आ गया। ऐसे में हटवारा गांव में खेतों पर पशु चराने गए बुजुर्ग की टूटे तार की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब परिजनों को बुजुर्ग के शव को मौ उप स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए खुद चारपाई का सहारा लेना पड़ा।
PunjabKesari

ग्रामीणों के मुताबिक शव वाहन को सूचना दी गई थी लेकिन जब काफी वक्त तक वाहन नहीं आया तो इसी का सहारा लेना पड़ा। लगातार बारिश से बरसाती नदी झिलमिल का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और नदी के पुल से लगभग तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए सभी ने मिलकर शव को चारपाई पर रखा उसे बांधा फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। नदी में बहाव तेज होने के चलते वाहन दोनों किनारों पर ही खड़े होकर जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि आम ग्रामीण गोताखोरों की सहायता से जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News