सावधान! सिग्नल तोड़ने वाले अब नहीं बच सकेंगे चालानी कार्रवाई से
Saturday, Oct 06, 2018-01:03 PM (IST)

जबलपुर : चौराहों पर बेलगाम फर्राटा भरने वालों पर अब अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम नकेल कसेगा। बिना हेलमेट ड्राइविंग, तीन सवारी बिठाने या फिर सिग्नल तोडऩे पर इंटीग्रेटेड टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) नंबर प्लेट के आधार पर आरटीओ के डाटा बेस में वाहन की पूरी जानकारी खंगालेगा। ट्रैफिक से संबंधित जिस भी कानून का उल्लंघन हुआ है। उसके आधार पर धारा लगेगी और फिर मोबाइल पर अन्यथा स्पीड पोस्ट से घर के पते पर चालान पहुंच जाएगा।
चौराहों में ये व्यवस्था होगी लागू
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के यातायात को व्यवस्थित करने 20 चौराहों में ये व्यवस्था लागू होगी। इन चौराहों का चयन नगर निगम ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर किया है। ग्रीन कोरीडोर बनाना होगा आसान आइटीएमएस के जरिए चौराहों से कमांड एंड कं ट्रोल सेंटर में लगातार डाटा आता रहेगा। किस चौराहे में यातायात का कितना दबाव है, यातायात कहां डायवर्ट करने की आवश्यकता है, जेंट्री गेट में लगे स्पीकर के जरिए ये उद्घोषणा होती रहेगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ जीएस नागेश ने बताया कि अगर कोई एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जाम में फंसी है तो मार्ग को ग्रीन कोरीडोर में तब्दील किया जा सकेगा।