कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस बोली- BJP के इशारे पर काम कर रहा है जिला प्रशासन

Monday, Nov 02, 2020-12:11 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल में पुलिस को सरेआम गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद MLA आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ भगवा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Congress, BJP, case registered, district administration, Madhya Pradesh elections, Madhya Pradesh by-election

कांग्रेस विधायक अलोक चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जिला प्रशासन बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। बड़ामलहरा विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन BJP की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अब इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। वहीं भगवा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने कहा है कि वायरल वीडियो और बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अभी अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है जिसमें जल्द कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News