डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान किसान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, कुछ देर बाद हुई मौत

Monday, Nov 18, 2024-03:14 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। किसान ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह डीएपी खाद नहीं मिल पाने की परेशानी का जिक्र कर रहा था।  मृतक का वीडियो दोपहर में वायरल होने के बाद शाम को उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुना जिले की बमोरी तहसील क्षेत्र के झागर गांव में लगभग 45 वर्षीय किसान भगवत सिंह किरार की रविवार देर शाम मौत हो गई। किसान के परिजनों ने सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

 इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा जिसमें भगवत सिंह डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान नजर आ रहा है। उसने खाद की कालाबाजारी का भी जिक्र किया और जनप्रतिनिधियों से कालाबाजारी रोकने की अपील भी की। भगवत सिंह ने खाद मिलने के दौरान आधार कार्ड संबंधित समस्या के बारे में अपनी पीड़ा बताई। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगवत सिंह ने रविवार दोपहर को रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ घंटे बाद लोगों को पता चला की भगवत की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesariकुछ लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि भगवत सिंह रविवार दोपहर इसी इलाके के ग्राम धाननखेड़ी में खाद लेने गया था लेकिन वहां से डीएपी लिए बगैर उसे खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। तब से किसान खराब सिस्टम को लेकर लोगों से बातचीत कर रहा था और निराश होकर अपने घर लौट गया। देर शाम उसकी मौत होने की खबर सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News