पार्टी के बहाने युवक को बुलाया, फिर दोस्त ने उतार दिया मौत के घाट, शव को दफनाया

Sunday, Mar 02, 2025-02:10 PM (IST)

दतिया। (नवल यादव): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बसई थाना क्षेत्र के मुडरा गांव में 24 फरवरी की रात एक युवक की हत्या कर शव को खंडहर में दफना दिया गया। मृतक प्रवेंद्र लोधी को उसके दोस्त रविंद्र लोधी और मुंह बोले मामा ने पार्टी के बहाने बुलाया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर शव को बरामद कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रवेंद्र लोधी, निवासी ढंगी नयागांव, पिछोर (शिवपुरी), 24 फरवरी की रात अपने घर से मुडरा गांव आया था। उसे रविंद्र लोधी ने शराब पार्टी के लिए बुलाया था। पुलिस के अनुसार, खंडहर पड़े घर में पार्टी के दौरान देर रात तक शराब पी गई और खाने में मछली बनाई गई। जब प्रवेंद्र नशे में हो गया, तो रविंद्र, उसके पिता जसवंत लोधी और मां ज्ञानदेवी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।

अगले दिन जब प्रवेंद्र घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद हो गया, तो उसके पिता खेमराज लोधी ने मुडरा गांव जाकर पूछताछ की। रविंद्र और उसका परिवार फरार मिले, जिससे शक गहरा गया। मामले की सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बसई पुलिस ने जांच शुरू की। खंडहरनुमा घर में सड़ांध आने पर पुलिस ने खुदाई कराई और प्रवेंद्र का शव बरामद किया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रविंद्र लोधी, उसके पिता जसवंत लोधी और मां ज्ञानदेवी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे की असली वजह गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News