मंदसौर में सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
Wednesday, Jul 31, 2024-12:37 PM (IST)
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी गई है, बुधवार की सुबह आरोपी चोरी के इरादे से पहुंचे थे। जब आरोपियों को देखकर सिक्योरिटी गार्ड ने फील्ड मैनेजर को कॉल किया इसके बाद फील्ड मैनेजर ने तत्काल पुलिस को कॉल किया तो एएसआई ने अपशब्द कहे कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद एसपी अनुराग सुजनिया ने एएसआई गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना मानपुरा नारिया के पास पवन चक्की की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पवन चक्की के पास आकर एक पिकअप वाहन रुक गया यहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पिकअप वाहन से बदमाशों को उतारते हुए देखा। सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय को सूचना दी दीपक ने गरोठ थाने में पदस्थ एएसआई गजेंद्र शर्मा को कॉल लगाया। इस दौरान बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया विशाल ने दोबारा फील्ड मैनेजर को कॉल किया तभी उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।
फील्ड मैनेजर ने एसपी अनुराग सुजानिया से एएसआई की शिकायत की और कॉल रिकॉर्डिंग भी भेजी है। एडिशनल एसपी हेमलता से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, अपशब्द कहने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।