धमतरी में सात दुकानों के चोरों ने चटका दिए ताले, लाखों रुपए का सामान किया पार

Wednesday, Dec 25, 2024-04:51 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहावा रोड़ में स्थित 7 दुकानों के एक ही रात में ताले तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, आपको बता दें कि धमतरी जिले के सिहावा रोड़ में स्थित कई दुकानों के ताले दुकानदार ने सुबह टूटे हुए देखे तब जाकर चोरी की घटना का पता चला, वहीं दुकानदारों ने इसकी सूचना नजदीकी कोतवाली पुलिस को फोन के माध्यम से दी। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने देखा कि सभी आसपास के 7 से अधिक दुकानों के ताले टूटे हुए हैं और एक व्यक्ति जो दुकान के सामने मंडराते हुए नजर आ रहा है, जो काले कपड़े में नजर आ रहा है जो दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चेहरे में नकाब बांधकर हाथों में लोहे का रॉड लेकर दुकान के सामने घूम रहा है।

 वहीं पुलिस ने आसपास के दुकानों में लगे अन्य और भी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और आरोपी की पतासाजी की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है...कि जिस वक्त चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है.. उस वक्त पुलिस की उस क्षेत्र से पेट्रोलिंग गाड़ी गुजर रही थी। लेकिन फिर भी चोरों के मन में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रहा...बेखौफ होकर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे और वहीं इस घटना के बाद पुलिस के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दुकान के व्यापारियों ने बताया की सुबह जब दुकान को खोला तब देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है और बगल की अन्य और दुकानों को देखा तो...वहां के भी ताले टूटे हुए हैं ,जब अंदर दुकान में देखा तो अंदर रखे रकम भी गायब है। वहीं रौनक अग्रवाल जिनके दुकान से 50 हजार नगद रकम गायब है। इसके साथ ही व्यापारी इंद्रेश कुमार देवांगन के दुकान से 1 लाख 20 हजार रुपए की चोरी की गई है... तो वहीं शरद कुमार चौबे व्यापारी की दुकान से 20 हजार रुपए की चोरी की गई है। 

PunjabKesari

 इसके साथ ही टीसीआई ट्रांसपोर्ट और प्रकाश देवांगन, पीएस ट्रांसपोर्ट, हरलाल साहू विकास ट्रेडर्स, की दुकानों के भी ताले टूटे हुए हैं, थाना प्रभारी ने कहा है कि सूचना मिली थी। मौके पर गए हुए थे लिखित शिकायत अभी दर्ज नहीं की गई है, शिकायत के आधार पर आगे पुलिस कार्रवार करेगी अभी फिलहाल सिहावा रोड़ में स्थित अन्य दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और आरोपी की पताशाजी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News