20 हजार की रिश्वत मांगना पड़ा भारी, दो आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

Friday, Mar 05, 2021-02:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भंवरकुंआ थाने के दो आरक्षक बस पकड़ने के बाद बस को छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए हैं।

दरसअल पूरा मामला भंवरकुंआ थाने का है, जहां पदस्थ आरक्षक राहुल और एक अन्य सोमवार को एक बस को जप्त कर थाने लेकर पहुंचे थे, जहां बस के ड्राइवर और कंडक्टर से आरक्षक राहुल और एक अन्य आरक्षक द्वारा बस छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की।

PunjabKesari

वहीं, बस मालिक राम कुमार ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त में की, जिस पर लोकायुक्त ने आरक्षक को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए भंवरकुंआ थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन दोनों आरक्षकों ने शंका होने पर अपना मोबाइल बंद कर वहां से भाग निकले।

लोकायुक्त ने दोनों आरक्षकों राहुल और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे निलंबित करने के लिए लोकायुक्त पुलिस द्वारा थाने में एक पत्र भी लिखा, जिस पर लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर दोनों आरक्षकों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News