7 माह के मासूम पर बिल्ली का हमला, जख्मी बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज

12/24/2018 1:21:39 PM

दमोह: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पथरिया क्षेत्र में एक बिल्ली ने 7 दिन की नवजात मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नही बिल्ली उसे अपने मुंह में दबाकर भाग गई। लेकिन घर के लोगों ने दौड़कर बिल्ली को पडकने की कोशिश की तब बिल्ली बच्ची को छोड़कर भागी।

PunjabKesari

यह हैरान करने वाली घटना पथरिया क्षेत्र में रहने वाली दीपा पटेल की नवजात बच्ची के साथ हुई जो महज अभी सात दिनों की है। बच्ची अपने घर में पलंग पर सो रही थी तभी बिल्ली ने बच्ची को अपने मुंह में दबाकर भागने की कोशिश की तभी बच्ची को ले जाते देख माँ के साथ घरवालों ने बिल्ली का पीछा किया। तब बिल्ली बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकली । बिल्ली ने बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचा दी। बच्ची को घायल अवस्था मे तुरंत ही 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज एसएनसीयू में जारी है। डॉक्टर का कहना है कि अभी बच्चा खतरे से बाहर है। वही माँ अपने कलेजे के टुकड़े की जान बचने पर भगवान का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News