महाकाल लोक के लोकार्पण का जश्न, सिर पर शिवलिंग रख नाचते हुए उज्जैन रवाना हुए महाकाल के भक्त, नर्मदा जल से करेंगे अभिषेक
Tuesday, Oct 11, 2022-11:46 AM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्कारधानी जबलपुर भी भारी उत्साहित है। जबलपुर से भी शिव भक्तों का एक जत्था उज्जैन के लिए रवाना हुआ। इसके लिए के भक्तों ने कचनार सिटी शिव मंदिर में एकजुट होकर भोलेनाथ के जयकारे लगाए। इस मौके पर शिव भक्तों ने महाकाल शिवलिंग की आकृति को भी अपने सिर के ऊपर रखा। शिवभक्त नर्मदा जल लेकर कचनार सिटी पहुंचे। जहां से यह नर्मदा जल लेकर उज्जैन रवाना हुए।
इस दौरान शिव भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों पर डांस किया। शिव भक्तों का कहना है कि महाकाल उज्जैन मंदिर में श्री महालोक का लोकार्पण होना स्वर्ग का धरती पर उतारने के बराबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल लोग का निर्माण करवाया है। निश्चित तौर पर यह महाकाल लोक दुनिया भर के हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र बन जाएगा। इसीलिए हम जबलपुर से भी तमाम शिवभक्त उज्जैन जाकर इस गरिमामय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। खास बात ये है कि इस यात्रा का पूरा इंतजाम बीजेपी नेता सचिन गुप्ता ने किया।