भोपाल में बवाल, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से मना किया तो शख्स ने दुकानदार पर कर दिए दो फायर,मची सनसनी
Friday, Oct 24, 2025-07:47 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान):भोपाल से एक बेहद अजीब मामला सामने आय़ा है। इस बेहद ही अनोखे मामले के तहत ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से मना करने पर एक शख्स ने दुकानदार पर दो फ़ायर कर डाले। जब पहली गोली चली तो दुकानदार बाल-बाल बच गया तो वहीं दूसरी गोली पास की ज्वैलरी शोरूम के काँच में लगी। इस फायरिंग से वहां पर हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई। यह वारदात रोशनपुरा स्थित राजभवन से चंद क़दमों की दूरी पर हुई बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले ही 20-25 हज़ार रुपये ट्रांसफर करा चुका था, उसके बाद वो 80 हज़ार और ट्रांसफर करने के लिए बोल रहा था, लेकिन दुकानदार ने पहले पैसे मांग लिए जिस पर विवाद इतना हुआ कि मामला गोली चलाने तक जा पहुंचा। लिहाजा थाना अरेरा हिल्स पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है ।

