MP में चेकिंग अभियान तेज़, पुलिस ने कारोबारी से जब्त किए 51 लाख 50 हजार रूपए

3/17/2019 11:28:49 AM

ग्वालियर: आचार संहिता के लगने के बाद एमपी में पुलिस ने जगह- जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ग्वालियर के कारोबारी से निर्वाचन निगरानी टीम (एसएसटी) ने शनिवार को 51 लाख, 50 हजार रुपए जब्त किए हैं। लाेकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद नकदी पकड़े जाने का अंचल में यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है। 
 

PunjabKesari

कारोबारी ने पूछताछ में बताया कि ग्वालियर में उसका रिटेल का बड़ा बिजनेस है, उसी सिलसिले में बड़ी रकम का लेनदेन हाेता है। लेकिन टीम को रकम के संबंध में कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर सके। ऐसे में एसएसटी ने पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है।


PunjabKesari

 


निर्वाचन निगरानी टीम ने शनिवार की दोपहर 12.30 बजे हाइवे स्थित अल्लाबेली पुलिस चौकी पर नई दिल्ली से ग्वालियर की ओर जा रही सफेद रंग की  कार  एमपी 07 सीजी 0605 को चेक किया तो उसमें ग्वालियर की गुलमोहर सिटी निवासी गिर्राज पुत्र राधेश्याम बंसल  व ड्राइवर सतेन्द्र गुर्जर सवार थे। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैग में नोटों के पैकेट मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News