छतरपुर: होटल रुद्राक्ष में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू, बड़ा हादसा टला
Saturday, May 24, 2025-05:51 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना अक्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास और रेलवे लाइन के किनारे बने रुद्राक्ष होटल में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग होटल के किचन से फैली और होटल में धुंआ भर गया। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस टीम, चीता मोबाइल और फायर ब्रिगेड आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। यहां सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई, किचन की ज्वलनशीलता उत्पन्न करने वाले स्रोतों पर नियंत्रण किया गया ताकि आग बढ़ न सके और कोई अन्य दुर्घटना न हो सके। वहीं ऊपर की मंजिल में रस्सी के माध्यम से पाइपलाइन पहुंचाई गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए, जिससे आग कमरों, हॉल, होटल परिसर तक न फैल सके। जहां बमुश्किल आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
बता दें कि यह स्थान एक होटल एवं कार्यक्रम स्थल भी है, यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो एक बड़ी जनहानि अथवा आर्थिक क्षति हो सकती थी। पुलिस और द्वारा समय पर की गई कार्यवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। वरना भारी जनहानि हो सकती थी।
इस कार्य में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, आरक्षक अरविंद सिंह एवं फायर ब्रिगेड टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा उक्त त्वरित एवं साहसिक कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।