Chhatarpur Police की बड़ी कार्रवाई, 52 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार
Sunday, Apr 02, 2023-11:30 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले की सटई थाना पुलिस (Satai Thana Police) ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। कार्रवाई में अवैध रूप से रखी 52 पेटी 2600 बॉटल 468 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई SP अमित सांघी द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब और अवैध शस्त्र के संबंध में विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सटई थाना पुलिस को सूचना दी थी कि रामराजा यादव (accused ramraja yadav) एक अतिक्रमण में बने मकान जिसे एसडीएम बिजावर द्वारा सील किया गया है, उसके पीछे वाले हिस्से में अवैध शराब का स्टॉक करके बेचने के लिए रखा है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ छापामार की कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि हाई सेकेंडरी स्कूल के पीछे दंगल यादव का मकान है, उसके भाई रामकिशोर यादव के हिस्से में वह कमरा है जो रामराजा यादव के मकान और खेत की तरफ से खुला है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 52 पेटी शराब जिसमें 18 पेटी देशी शराब प्लेन लेमन एवं 34 पेटी मशाला ओरेन्ज रखी थीं। उक्त शराब कुल 2600 क्वार्टर कुल मात्रा 468 लीटर जिसकी कुल कीमती 2 लाख रुपये की जब्त की गई है। मामले में आरोपी रामराजा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने 'शराब तस्कर और सगरना' रामराजा यादव के विरुद्ध आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपी रामराजा यादव की तलाश जारी है। साथ ही शराब कहां से आई एवं इसमे अन्य लोग कौन है इसकी भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई के पीछे राकेश तिवारी, जीत सिंह चौहान, एसपी सिंह भदौरिया, शिवराम यादव, नसीम खान, जितेन्द्र साहू, सिद्धार्थ शर्मा, संदीप तोमर, बालकदास सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।