MP की क्रांति ने रचा इतिहास: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत को दिलाया फाइनल टिकट!

Sunday, Nov 02, 2025-12:53 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): यह गर्व और रोमांच का क्षण है। क्योंकि आज पूरी दुनिया देख रही है बुंदेलखंड की शेरनी, क्रांति गौड़ को, जो अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल तक ले आई हैं। घुवारा (छतरपुर) की इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने अपनी घातक स्पिन और दमदार हौसले से सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एलिसा हीली का विकेट झटकते ही मैच का रुख पलट गया — और उस पल बुंदेलखंड ही नहीं, पूरा भारत झूम उठा।

क्रांति गौड़ ने यह साबित कर दिया कि अगर जुनून और जज़्बा सच्चा हो, तो छोटा कस्बा भी विश्व मानचित्र पर चमक सकता है। उनकी मेहनत और समर्पण ने न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

PunjabKesariआज जब पूरा भारत अपनी बेटियों के इस ऐतिहासिक फाइनल के लिए दुआ कर रहा है, तब छतरपुर और बुंदेलखंड की माटी भी कह रही है —
"चलो बेटी, इतिहास रच दो!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News