chintan shivir udaipur: कांग्रेस के चिंतन शिविर में पहुंचे छत्तीसगढ़ के ये नेता, शिविर में दिखा नेताओं में उत्साह

Friday, May 13, 2022-06:06 PM (IST)

रायपुर/उदयपुर (शिवम दुबे): लंबे समय बाद कांग्रेस का राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर आयोजित हो रहा है। इस चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। चिंतन शिविर के आज पहले दिन सभी कांग्रेस नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं और आज चिंतन शिविर का पहला सत्र है। इस बीच छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय कई वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है।

PunjabKesari

शिविर को लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी सहित कुल 6 सदस्य इस शिविर में सम्मिलित हुए हैंं। कांग्रेस नेताओं में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह है। इसे लेकर विकास उपाध्याय ने बताया कि इस चिंतन शिविर से कांग्रेस को एक नई दिशा मिलेगी और पूरे कांग्रेस नेताओं में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News