छत्तीसगढ़: एक साथ 80 पुलिसकर्मियों के तबादलों से पुलिस विभाग में हड़कंप, देखें लिस्ट

Tuesday, Nov 04, 2025-03:52 PM (IST)

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम के निर्देश पर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। उन्होंने हाल ही में सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था मजबूत करने, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और विभागीय अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए थे।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से पुलिसकर्मियों के तबादले की एक बड़ी सूची जारी की गई है। आदेश के तहत विभिन्न थानों और चौकियों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि इन तबादलों का उद्देश्य जिले में कार्यकुशलता बढ़ाना और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News