छिंदवाड़ा: महादेव मेले में जाते समय श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 4 की मौत 10 घायल
Friday, Feb 17, 2023-04:44 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): महादेव मेले में जाते समय एक सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसा छिंदवाड़ा जिले की सीमा और जुन्नारदेव पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा का बताया जा रहा है।
महादेव मेले में भूरा भगत जाते हुए गोराघाट रोड पर पिकअप वाहन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जिनको एंबुलेंस की मदद से जमाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया उनका इलाज जारी है।