इंदौर में लिफ्ट की डक्ट में गिरा डेढ़ साल का मासूम ,पानी में डूबने से हुई मौत..
Wednesday, Sep 04, 2024-02:05 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक डेढ़ साल के बच्चे की खेलने के दौरान निर्माणाधीन टाउनशिप की लिफ्ट के गड्डे में गिरने से मौत हो गई, वहीं लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह घटना इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र की है। जहां खंडवा के भगवानपुरा का रहने वाला विशाल पटेल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निर्माणाधीन टाउनशिप में मेहनत मजदूरी कर पेट पाल रहा था।
मगर उसको क्या पता था कि टाउनशिप में लिफ्ट के लिए खोदा गया गड्ढा उसी के डेढ़ साल के रियांश की मौत की वजह बन जायेगी। वहीं मृतक रियांश के परिजनों का आरोप है की ठेकेदार की लापरवाही से रियांश खेलते - खेलते लिफ्ट के लिए खोदा गया गड्डे में गिर जाने से मौत हो गई। इसके पहले भी इस गड्ढे में कुछ समय पहले एक बच्ची गिर गई थी लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया था, बहरहाल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।