क्रिकेट के शौकीन बच्चे मास्क लगाकर गलियों में खेल रहे मैच, बोले- IPL देख रहा नहीं जाता

Tuesday, Apr 27, 2021-07:06 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दीकी): खंडवा में एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोना कर्फ्यू जारी है। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल भी चल रहा है। इसी को लेकर क्रिकेट के शौकीन बच्चे अपने आप को रोक नहीं पाए रहे है। बच्चे शाम होते ही गली में क्रिकेट खेलने निकल रहे है। यू तो इस तरह से बाहर निकलना गलत है। जब हमने खेल रहे बच्चों से कहा तो इन्होंने बताया कि हम लोग कोरोना की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही खेल रहे हैं। मास्क लगाते है और घर जाने के पहले खुद को अच्छे से सेनेटाइज करते है। 

PunjabKesari

देश प्रदेश के साथ ही खंडवा में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसी को रोकने ओर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। वही चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को देखने के बाद क्रिकेट के शौकीन बच्चे अपने आप को रोक नही पा रहे है। ये बच्चे शाम होते ही कुछ देर के लिए बेट बॉल लेकर घर से निकल कर अपनी गली में क्रिकेट शुरू कर देते है। क्रिकेट खेल रहे ये बच्चे कोरोना की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखे। 

PunjabKesari

इन सभी ने मास्क पहना हुआ है। इनसे जब हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग वैसे तो दिन घर पर ही रहते है। हम लोग आईपीएल देखने के बाद अपने आप को रोक नही पाए। इन्होंने कहा कि हम सभी बच्चे मास्क पहन कर ही खेल रहे है खेलने से थोड़ी फिजिकल एक्सरसाइज भी हो जाती है और इंजॉय भी । जब घर जाते है तो अच्छे से खुद को सेनेटाइज करते है तब ही घर के अंदर जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News