नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चित्रकूट के भरत घाट की घटना, पांचों आरोपी गिरफ्तार
Sunday, May 07, 2023-11:54 AM (IST)

सतना (अनमोल मिश्रा): धर्म नगरी चित्रकूट से सनसनीखेज मामले में नाबालिग किशोरी के साथ मंदाकिनी नदी (Mandakini River) किनारे भरत घाट में बीती रात्रि दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें चित्रकूट पुलिस द्वारा दुष्कर्म के पांचों आरोपी सहित नाबालिग किशोरी के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया गया है! बरौंधा थाना क्षेत्र स्थित गांव से मां के साथ इलाज करवाने चित्रकूट पहुंची नाबालिग किशोरी को मां ने शाम हो जाने के कारण बांदा निवासी पूर्व परिचित युवक मनोज यादव पिता मोहन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सोहाना के पास छोड़कर वापस अपने गांव लौट गई। इसके बाद परिचित युवक मनोज नाबालिग किशोरी को भरत घाट ले जाया गया। जहां वह दोनों रात तकरीबन 1:00 बजे अस्त व्यस्त हालत में सो रहे थे। तभी शराब के नशे में धुत पांचों आरोपी विनोद निषाद, राम गोपाल, मोहित निषाद उर्फ गोलू, पंकज जोशी उर्फ रम्मत और संतोष कुशवाह उर्फ बच्चू भरत घाट पहुंचे और दोनों को पकड़कर दो अलग-अलग नावों में बिठाकर ले गए।
किशोरी को दुष्कर्म के बाद घाट पर छोड़ गए आरोपी
इसके बाद दूसरी नाव से नाबालिग किशोरी को बीच धार में ले जाकर के पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद दोनों को दोबारा भरत घाट में छोड़ दिया। जिसके बाद नाबालिक किशोरी अपने साथी युवक के साथ सुबह तकरीबन 5:00 बजे चित्रकूट थाना पहुंची। जहां सारी बातें पुलिस को बताई। जिसके बाद चित्रकूट एसडीओपी द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया और सभी पांचों आरोपियों को महज 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 363, 366, 376, 376D,
506, पास्को एक्ट की धारा 3/4,5/6, और 305 SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।