गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद कर्मचारियों ने फहराया उल्टा तिरंगा, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान पर CMO ने दी सफाई

Thursday, Feb 02, 2023-03:50 PM (IST)

रीवा(सुभाष मिश्रा) : रीवा में गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां राष्ट्रीयध्वज उल्टा फहराया गया। मामले का खुलासा एक फोटो से हुआ जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद का है। जहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा फहरा दिया गया जिसका किसी के द्वारा फोटो और वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

PunjabKesari

वहीं इस संबंध में जब हनुमना नगर परिषद के सीएमओ अरुण कुमार त्यागी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तिरंगे को उल्टा लगा दिया गया था लेकिन जैसे ही यह जानकारी लगी कि तिरंगा उल्टा है। तत्काल तिरंगे को सही करवाया गया। वही फोटो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तब से लोगों के द्वारा तरह तरह से कमेंट किए जाने लगे हैं क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से पहले रिहर्सल कर लेना चाहिए था लेकिन किसी भी कर्मचारी के द्वारा रिहर्सल नहीं किया गया और जल्दी बाजी में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा ही फहरा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News