तांत्रिक क्रिया से करोड़पति बनाने का दावा,11 लाख को 11 करोड़ करने का वादा! दुर्ग में महाराष्ट्र का ठग गिरोह गिरफ्तार

Monday, Nov 03, 2025-10:10 AM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भोले-भाले लोगों को “पूजा कर पैसा सौ गुना बढ़ाने” का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता था। पुलिस ने महाराष्ट्र की महिला सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख रुपये नगद, सात मोबाइल फोन और एक अर्टिगा कार जब्त की है।

पूजा से पैसा “सौ गुना” करने का लालच

थाना पुलगांव निवासी प्रार्थी रामकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसे उसके परिचित राजू (निवासी जामगांव) ने बताया कि महाराष्ट्र के कुछ लोग “विशेष पूजा” कर रुपये को सौ गुना बढ़ा देते हैं।
राजू ने रामकुमार को महाराष्ट्र निवासी छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया, जिसने फिर मंदा पासवान नामक महिला से संपर्क करने को कहा।

महिला ने खुद को यवतमाल (महाराष्ट्र) की निवासी बताते हुए दावा किया कि वह पहले भी कई लोगों के रुपये सौ गुना कर चुकी है और 11 लाख को 11 करोड़ बनाने की पेशकश की।

पूजा के नाम पर ठगी

1 नवम्बर को मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ सफेद अर्टिगा कार में दुर्ग पहुँची। उसने प्रार्थी से कहा कि पूजा के लिए एक लाख रुपये, चावल, आटा, नींबू और अन्य सामग्री की आवश्यकता है। रामकुमार ने अपने मालिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर में पूजा का इंतजाम किया। रात करीब आठ बजे जब वह पूजा के लिए सिंदूर लेने बाहर गया, तभी महिला और उसके साथी कार सहित फरार हो गए।

PunjabKesariपुलगांव पुलिस की तत्पर कार्रवाई

पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलगांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसपी दुर्ग के निर्देशन और एएसपी शहर तथा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और महाराष्ट्र सीमा के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से:

₹1,00,000 नगद,

7 मोबाइल फोन,

सफेद अर्टिगा कार जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी

 मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष) – जिला यवतमाल, महाराष्ट्र
 अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष) – श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र
 संजय विलास जमुना (28 वर्ष) – मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News