अमर शहीद बीरसा मुंडा की जयंती पर भी चढ़ा चुनावी रंग

11/16/2018 6:01:37 PM

डिंडौरी: जिला मुख्यालय में कोल समाज द्वारा अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया लेकिन जयंती के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोल समाज के मतदाताओं को साधने की भी कोशिश की गई।

PunjabKesari

दरअसल डिंडौरी विधानसभा से कोल समाज के भूदेश्वर बनवासी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी हैं और शहीद बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मुख्य राजनीतिक पार्टियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कोल समाज के प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई। बता दें डिंडौरी जिले में कोल समाज का खासा वर्चस्व है जिले की दोनों विधानसभा में कोल समाज के लगभग 80 हजार मतदाता हैं। लिहाजा कोल समाज के वोट की भूमिका निर्णायक होती है,कार्यक्रम में शिरकत करने आए अखिल भारतीय आदिवासी कोल समाज के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल काठोते ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपने समाज के प्रत्याशी को जिताने की अपील की और ईवीएम के जरिए अपने समाज की ताकत दिखाने की बात की। शहीद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से कोल समाज के लोग शामिल हुए वहीँ कोल समाज को लामबंद होते देख बीजेपी और कांग्रेस खेमे में खलबली मचा दी है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News