मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की ये अपील...

Sunday, May 26, 2024-06:59 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। आपको बता दें की कई इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजस्थान और गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवाओं से मध्य प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी है 25 जून से 2 जून तक नौतपा रहेंगे वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जारी लू और भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेशवासियों से लू से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है।   

PunjabKesari
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लू का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने  कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें। पौधे, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें। यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News