Gwalior: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली की तरह MP में भी फ्री में बांटेगे रेवड़ी!

Sunday, Jul 02, 2023-03:36 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एमपी में अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को ग्वालियर में मेला ग्राउंड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया था. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ग्वालियर से बीजेपी (bjp) सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी थी, साथ ही आप के मुखिया ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला था.

जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली वालों को दी गई योजनाओं को गिनाते हुए कहा था कि मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है. मुफ़्त में 24 घंटे बिजली, मुफ़्त और साफ पानी, मुफ़्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफर, शानदार स्कूल बनाकर मुफ़्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज,युवाओं के लिए 12 लाख रोज़गार का इंतजाम.

PunjabKesari

दिल्ली के सीएम ने कहा कि एमपी के लोगों को भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि एक टीचर का बेटा गरीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था, मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार सरकारी स्कूल बनाये, आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं, क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हुआ? अगर पढ़ी-लिखी सरकार होती तो नोटबंदी नहीं करती. 'मोदी जी ने खुद कहा है कि वो स्कूल तक पढ़े हैं' आज आधुनिक 21वीं सदी में भारत का पीएम पढ़ा-लिखा होना चाहिए.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूध पर टैक्स लगा दिया, चाय पर टैक्स लगा दिया, आटे पर टैक्स लगा दिया, चावल टैक्स लगा दिया. पहली बार खाने पर मोदी ने टैक्स लगा दिया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अंग्रेजों ने खून चूसा, लेकिन फिर भी कभी भी खाने पर टैक्स नहीं लगाया, इतना टैक्स लगाकर सरकार ने पूंजीपतियों को बांट दिया है. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News